न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर मंगलवार को पांवटा साहिब के गोविंद घाट वैरियर पर आधा दर्जन ट्रकों ने आबकारी एवं कराधान विभाग के कर्मचारियों को कुचलना का किया प्रयास, आबकारी एवं कराधार विभाग के कर्मचारियों ने छलांग लगाकर बचाई जान ।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के गोविंद घाट बैरियर पर मंगलवार सुबह तकरीबन 3 बजे रेत बजरी या क्रेशरों से भरे ट्रकों ने जब आबकारी एवं कराधान विभाग के कर्मचारियों ने दस्तावेज चेक करने के लिये रोकने की कोशिश की तब आधा दर्जन ट्रकों ने एक साथ तेजी से एक साथ ट्रकों को उत्तराखंड की ओर भगाया अपसारी एवं कराधान विभाग के कर्मचारियों धर्मपाल, व सवर्ण सिंह, ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई । आशंका यह भी जताई जा रही है कि ट्रकों में अवैध रूप से कोई समान ले जाया जा रहा था जिसके कारण आधा दर्जन ट्रकों ने तेजी से गोविंद घाट बैरियर बैरीकेट तोड़कर भाग निकले । तभी कर्मचारियों ने पांवटा थाना में सूचना दी गई तभी पुलिस मौके पर पहुँचती तब तक ट्रकों ने उत्तराखंड सिमा में काफी आगे निकल चुके थे । कर्मचारियों ने ट्रकों के प्रति पांवटा पुलिस को लिखित शिकायत दी।
उधर पांवटा के डीएसपी सोमदत्त ने न्यूज़ पोर्टटल्स सबकी खबर से बात करने पर कहा कि गोविंद घाट वैरियर पर हुवा हादसे की लिखित शिकायत मिली है। पुलिस मालमे की छानबीन कर रही है ।
Recent Comments