News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) प्रदेश में झूठ बोलने वाली सरकार है जनता परेशान है लेकिन कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों को कोई फिक्र नहीं है यह बात पांवटा भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर ने कहीं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार को 20 महीने पूरे हो चुके हैं लेकिन विकास कार्य ठप हो गए हैं युवा सड़कों पर बेरोजगार घूम रहा है कई कार्यालय बंद पड़े हैं जिससे गरीब लोगों को परेशानियां झेलने पड़ रही है। इन दिनों बारिश का मौसम है लेकिन उनकी विधानसभा क्षेत्र के डंडा आंज पंचायत के एक छोटे काला आम रेतुवा गांव में सुविधा नहीं पहुंच पा रही है बीते रोज यहां पर बादल फटने का मामला सामने आया था जिसमे एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी 100 बीघा जमीन तहस-नहस हो गई थी खेत कल्याण तबाह हो गए।
लेकिन अब अभी यहां सुविधा न के बराबर है।
प्रदेश में कांग्रेस सरकार सिर्फ झूठ बोलने का काम करती है लोगों को गुमराह करने का काम करती है जिस वजह से जनता परेशान है उन्होंने कहा कि रेतुआ गांव के हालात बद से बत्तर हो गए हैं आधा दर्जन परिवार गांव छोड़कर प्लान करने को मजबूर है |भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने इस गांव का दौरा किया गांव के हालात दोनों दिन खराब होते जा रहे हैं प्रशासन ने भी एक दिन मौके का निरीक्षण किया उसके बाद सुविधा पहुंचना भूल गए और हिमाचल सरकार की बात करें तो उनके कार्यों से तो जनता परेशान हैं। चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे किए थे पर पूरे करना भूल गए, दूध सो रुपए लीटर खरीदने की बात कर रहे थे लेकिन इन्होंने तो पानी भी इतना महंगा कर दिया है कि लोग पीने से डरते हैं इनके राज में गुंडाराज बढ़ता जा रहा है खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है आम जनमानस परेशान। कुल मिलाकर यह सरकार पूरे हिमाचल में फेल है।
Recent Comments