News portals-सबकी खबर (कफोटा ) उपमंडल कफोटा में हर्षोल्लास के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । सबसे पहले उपमंडल अधिकारी कफोटा राजेश वर्मा ने उपमंडल कार्यालय में ध्वजारोहण करते हुए क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण के ततपश्चात पर्यावरण संरक्षण के लिए क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के विशेष अवसर पर वृक्षारोपण किया गया । यह वृक्षरोपण कफोटा में नव निर्माण भवन आईटीआई के समीप किया गया जिसमें लगभग 100 देवदार के पौधों का रोपण किए गए । क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में विशेष रूप से वन विभाग और एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा मौजूद रहे। क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा के वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चूड़ेश्वर सेवा समिति कफोटा, व्यापार मंडल कफोटा और सनातन धर्म सभा कफोटा मौजूद रहे । क्षेत्रीय विकास समिति और सहयोगी संस्थाओं ने पौधारोपण के बाद संकल्प लिया कि जो पौधे लगाए गए हैं उनका रख रखाव भी करेंगे और इस वर्ष की भांति हम आगमी वर्ष मे भी इसी तरह वृक्षारोपण किया जाएगा ताकि पर्यावरण संरक्षण का बचाव हो सके । वही एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा ने कहा कि आज का दिन देश वासियों क़े लिए गर्व का दिन है। सदियों की गुलामी क़े बाद आज ही के दिन हमारा देश आजाद हुआ था। प्रत्येक देश वासी का कर्त्तव्य है कि वो अपने देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा करे। हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश को स्वतंत्र करवाने क़े लिए अपने प्राण तल न्योछावर कर दिए थे। सभी नागरिको से भी अपील की कि वे अपने देश की गरिमा को बढ़ाने करने का काम करें। एसडीएम राजेश वर्मा ने पर्यावरण सरक्षंण के लिए क्षेत्रीय विकास समिति को पौधा रोपण करने की सरहाना की । उन्होंने लोगों से कहा कि जिस तरह इस वर्ष पौधारोपण किया गया है उसी तरह अगले वर्ष भी पौधारोपण करें ताकि पर्यावरण संरक्षण का बचाव किया जा सके ।इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर शिल्ला वार्ड से जिला परिषद मामराज शर्मा ,क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा के अध्यक्ष तपेंद्र ठुंडू, चूड़ेश्वर सेवा समिति कफोटा के अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह,अनिल ठाकुर, गुलाब सिंह भंडारी, मुंशी राम पुंडीर, अतर सिंह पुंडीर,गुमान सिंह चौहान, कल्याण सिंह,धनबीर पुंडीर, सुरेश चौहान,रविन्द्र सिंह ठुंडू, कृपाराम शर्मा, प्रदीप ठुंडू, संदीप चौहान, कंवर सिंह, विजय सिंह कंवर, माया राम पुंडीर,जगदीश ,प्रवीन पुंडीर, संजीव ठुंडू, बलबीर सिंह चौहान, विजय चौहान, रोबिन ठुंडू आदि क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।
Recent Comments