News portals-सबकी खबर (शिमला ) मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बाढ़ आने और बादल फटने जैसी घटनाओं की संभावना जताई गई है। जिन जिलों में यह अलर्ट जारी हुआ है उनके आसपास रहने वाले लोगों को आगामी 48 घंटे तक एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अलर्ट वाले जिलों में शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा और कांगड़ा शामिल हैं। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद आवाजाही करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।बीते 24 घंटे से प्रदेश में 100 से ज्यादा सडक़ें बाधित हैं। इनमें शिमला जिला में सबसे ज्यादा 68 सडक़ें बंद हैं। भूस्खलन का असर इन सडक़ों पर देखने को मिला है। मंडी में 14 सडक़ें बाधित हैं, जबकि कुल्लू में 13 और कांगड़ा में एक दर्जन सडक़ों पर आवाजाही बीते 24 घंटे के दौरान प्रभावित हुई है। इनमें सबसे ज्यादा असर पालमपुर में देखने को मिला है। यहां सडक़ें बाधित होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। हालांकि शुक्रवार को मौसम में हल्का सुधार होने के बाद पीडब्ल्यूडी ने प्रभावित सभी सडक़ों पर कर्मचारियों को तैनात कर इन्हें बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। पीडब्ल्यूडी ने आगामी 48 घंटे में नया भूस्खलन न होने की स्थिति में 80 फीसदी सडक़ों को बहाल कर लेने का दावा किया है। प्रदेश भर में 21 ट्रांसफार्मर और 11 पेयजल योजनाएं अभी तक बहाल नहीं हो पाई हैं।
Recent Comments