News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव टोंडा में पिछले 6 दिनों से बिजली न होने पर आज ग्रामीणों ने खुद ही 3 Quintal से ज्यादा भारी इस Transformer को जोखिम उठाकर निर्धारित स्थान तक पहुंचाया। खतरनाक पहाड़ी रास्ते में खराब व नया दोनों भारी भरकम ट्रांसफार्मर को लाने ले जाने का जिम्मा यहां विद्युत कर्मचारियों ने गांव वालों को सौंपा है और ऐसा न करने पर उन्हें बिना बिजली के रहना पड़ता है। नागरिक उपमंडल संगड़ाह कुछ अन्य गांवों में भी Electricity Board द्वारा इस तरह बिजली का Bill चुकाने वाले गांव के उपभोक्ताओं से मजदूरों का काम लिया जाता है और कल्याणकारी सरकार की नींद शायद इन तस्वीरों से जाग जाए। विडंबना यह भी है कि, प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा करीब सवा साल पहले संगड़ाह में Electrical Division व Subdivision offices बंद किए जा चुके हैं।
Recent Comments