News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज की Lady Doctor के साथ हुए अमानवीय कृत्य की संगड़ाह Hospital के स्वास्थ्य कर्मियों ने कड़ी निंदा करते हुए मृतक पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। जिला सिरमौर फार्मेसी अधिकारी संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तोमर व Medical Officer डॉ वैभव ने बताया कि, प्रदेश के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों की तरह शनिवार को संगड़ाह अस्पताल में भी ओपीडी बंद रही और केवल दाखिल अथवा Emergency मरीजों को ही सेवाऐं दी गई। पीड़िता को Justice दिलाने के लिए हड़ताल कर रहे RGkar Medical College कोलकाता के Doctors व स्वास्थ्य कर्मियों पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने की भी स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों ने निंदा की।
पीड़िता के लिए न्याय मांग रहे स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले की निंदा की

Recent Comments