Newsportals-सबकी खबर (कफोटा) उपमंडल कफोटा के अंतर्गत आने वाली विकासखण्ड कमरऊ -तिलोरधार कार्यालय भवन को लेकर शनिवार को भूमि चिन्हित को लेकर संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया । यह निरीक्षण एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जिला विकास अधिकारी अभिषेक मित्तल , कमरऊ तहसील से नायब तहसीलदार ओमप्रकाश ठाकुर, विकासखंड तिलोरधार का कार्यभार संभाले राजेश नेगी , पंचायत प्रधान मोहन ठाकुर ,सहित अन्य कर्मचारी और ग्रामीण भी मौजूद रहे । एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा ने बताया कि जिला उपायुक्त के निर्देश अनुसार विकासखंड कार्यालय भवन भूमि चिन्हित को लेकर संयुक्त टीम द्वारा यहाँ निरीक्षण किया गया । निरक्षण के दौरान संयुक्त टीम ने योजना को चिह्नित भूमि से जुड़े दस्तावेजों को भी चेक किया।उन्होंने बताया कि कमरऊ के समीप स्थानीय लोगों द्बारा विकासखंड कार्यालय भवन को लेकर 4 बीघा 5 बिशवा भूमि चिन्हित की गई है जिसका उन्होंने निरक्षण किया । हालांकि कुछ पहलुओं को लेकर जिला खनन अधिकारी द्वारा जांच करना बाकी है । एसडीएम कफोटा ने बताया कि निरीक्षण टीम द्वारा विकासखंड कार्यालय भवन चिह्नित भूमि की रिपोट जल्द ही जिला उपायुक्त को सौपी जाएगी । इस मौके पर पंचायत प्रधान मोहन ठाकुर ,चतर सिंह , जय सिंह ,विनोद, प्रवेश शर्मा, चंदमोहन ठाकुर , विजेंदर तोमर , सागर सिंह , राजेन्द्र ,कुलदीप,आदि लोग उपस्थित रहे ।
Recent Comments