News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक नौहराधार मे हुए 4 करोड़ ₹ से ज्यादा के घोटाले के मुख्य आरोपी अथवा Mastermind कहे जा रहे Assistant Manager को 5 दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद गुरुवार को संगड़ाह पुलिस द्वारा Court में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया और जमानत न होने तक अब वह जेल में ही रहेंगे। उधर घोटाले में फंसी ग्रामीणों की जमा पूंजी लौटाए जाने तथा फर्जी KCC व Loan को हटाए जाने के आश्वासन देने के लिए बुधवार को Bank के Chairman देवेन्द्र श्याम व MD श्रवण मांटा आदि आधा दर्जन अधिकारी नौहराधार पंहुचे थे। घोटाले से लटकी करोड़ों राशि न लौटाए जाने से गुस्साए Acount Holders 23 अगस्त को नौहराधार में Bank Administration के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं और जल्द Acount clear न होने पर दोबारा Protest की चेतावनी भी दे चुके हैं। घोटाले के मुख्य आरोपी अथवा Kingpin कहे जा रहे ज्योति प्रकाश को गत 10 अगस्त को Police Satation Sangrah में FIR दर्ज होने 15 दिन बाद गिरफ्तार किया गया था। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, गुरुवार को पुलिस हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी सहायक प्रबंधक को अदालत द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उधर बैंक प्रबंधन ने धोखाधड़ी साबित करने की जिम्मेदारी Customers पर डाल दी है और अब तक केवल 63 लोगों की Application अथवा Clame मिलने की जानकारी दी गई है। सहकारी बैंक के जिला प्रबंधक सिरमौर के अनुसार इस घोटाले में जहां 7 कर्मचारियों को Suspended किया गया है, वहीं अन्य 10 को कारण बताओ Notice जारी किए गए हैं।
Recent Comments