News portals-सबकी ख़बर्ब(कफोटा) आंगनबाड़ी भवन शिल्ला में शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें महिलाओं को स्वास्थ्य पोषण, एनिमिया से बचाव व स्वच्छता के बारे जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में क्षेत्र की 50 महिलाओं ने भाग लिया। यह परीक्षण डॉक्टर मनोरमा की अध्यक्षता में किया गया । विभाग की और से सीडीपीओ गीता सिंगटा, सुपरवाइजर निर्मला चौहान विशेष रूप से उपस्थित रही ।
कार्यक्रम के दौरान सीडीपीओ गीता सिंगटा और डॉ मनोरमा ने महिलाओं को खाद स्वास्थ्य पोषण और स्वच्छता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। कहा कि हमारी आजीविका का स्वास्थ्य पोषक और स्वच्छता में आपसी संबंध है। अगर हमारा पोषण सही होगा, तो स्वास्थ्य भी सही रहेगा। बेहतर स्वास्थ्य पर मेहनत कर आजीविका भी कमा सकते हैं बीमारियां कम होती है तो बीमारियों पर होने वाले खर्चे कम होंगे। इसके लिए महिलाओं का जागरूक होना बहुत जरूरी है। महिलाओं को महत्वपूर्ण 1000 दिन के बारे में अवगत कराया गया जिसमें किसी महिला के गर्भवती होने से शिशु के दो वर्ष तक का होने तक महिलाओं को अपना खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे कि एनीमिया की कोई भी शिकायत न हो। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित दर्जनो महिला उपस्थित रही ।
बाल विकास परियोजना पांवटा ने स्वास्थ्य पोषण, एनिमिया से बचाव व स्वच्छता के बारे में महिलाओं को किया जागरूक

Recent Comments