News portals-सबकी खबर (शिलाई ) राजकीय महाविद्यालय शिलाई के भूगोल विभाग द्वारा सोमवार को ‘विश्व ओजोन दिवस्’ गतिविधि का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम के आयोजक कमलेश कुमार सहायक प्रोफेसर भूगोल विभाग ने बताया कि इस गतिविधि को आयोजित करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को ओजोन परत के प्रति जागरूक करना था। इस गतिविधि में लगभग 75 विद्यार्थी प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें पोस्टर मेकिंग गतिविधि मे प्रथम स्थान मंजीत बी.ए. तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान मीरा बी.ए. तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान रीतिका वर्मा बी.ए. प्रथम वर्ष , नारा लेखन गतिविधि मे प्रथम स्थान देवांशु सिंगटा बी.ए. तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पलक बी.ए. तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पूजा बी.ए. द्वितीय वर्ष , भाषण गतिविधि में प्रथम स्थान कृतिका एव्ं रिधिका पाण्डे, बी.ए. एव्ं बी.एस.सी. तृतीय एव्ं प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान अनामिका एव्ं अनिशा बी.ए. प्रथम एव्ं द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान निखिल बी.ए. प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.आर. कश्यप ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा कार्यालय के शिक्षकगण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Recent Comments