Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 15, 2024

शिलाई कॉलेज में एंटी-ड्रग मूवी द विक्ट्री ऑफ लाइफ का प्रदर्शन

News portals-सबकी खबर (शिलाई) शिलाई कॉलेज में कैरिअर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल तथा प्रहरी क्लब के सहयोग से नशा विरोधी लघु फिल्म “द विक्ट्री ऑफ लाइफ” का प्रदर्शन किया गया जिसमे अपने बेहतरीन निर्देशन तथा अभिनय से , कॉलेज सुप्रीटेंडेंट ग्रेड-ii नागेश घिल्डियाल ने नशे की लत और उसके प्रभावों पर गहरी दृष्टि से प्रस्तुति दी, जिससे युवा पीढ़ी में नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। यह महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम प्राचार्य डाॅ जे आर कश्यप के साथ ही कॉलेज के वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर अजय सिंह, अनुज शर्मा, विद्या वर्मा, रीना शर्मा, एवं गैर शिक्षक गण जिसमे सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-I कामराज चौहान, वरिष्ठ सहायक कल्याण सिंह तथा लगभग 126 विद्यार्थियों की उपस्थिती मे हुआ । इस फिल्म का उद्देश्य छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक रखना और उन्हें नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक सहायक प्रोफेसर कमलेश कुमार द्वारा स्वागत भाषण से की गई जिसमें उन्होंने छात्रों को नशे के समाज तथा परिवार में दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी तथा नशे से दूर रहने के साथ जागरूकता फेलाने का आह्वान किया। नागेश घिल्डियाल जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए इस फ़िल्म के उद्देश्य पर प्रकाश डाला जो कि छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करना था।
प्रदर्शन के दौरान कॉलेज के प्राचार्य महोदय डॉक्टर जे आर कश्यप ने कहा, “हमारा उद्देश्य हमारे छात्रों को नशे की कुप्रथाओं से दूर रखना है। इस तरह की फिल्में उन्हें सोचने पर मजबूर करती हैं और सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं।” छात्रों ने भी फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि यह एक जागरूकता बढ़ाने वाली पहल है जो उन्हें जीवन में सही निर्णय लेने में मदद करेगी।
फिल्म दिखाने के पश्चात् एक खुली चर्चा का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने नशे से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपने विचार व्यक्त किए और अपने जीवन में नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। इस विशेष अवसर पर करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल तथा प्रहरी क्लब के सदस्य सहायक प्रोफेसर सुजाता खमन, आदि भी मौजूद रहे।

Read Previous

प्रतिभाशाली विशेष बच्चों की प्रस्तुति देखकर भावुक हुए राज्यपाल

Read Next

चौगान के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर आतिशबाजी विक्रय करने पर रहेगी पाबंदी-एसडीएम

error: Content is protected !!