News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) सिरमौर के निष्पक्ष, निर्भीक एवं तेज तर्रार पत्रकार जयप्रकाश आपके द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए अनुकरणीय एवं उत्कृष्ट कार्यों की बदौलत आपको सिरमौर रत्न पत्रकारिता पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया जाएगा। आप वर्ष 2001 से पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े हैं और तब से लेकर निरंतर निर्भीक एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से जन सेवा कर रहे हैं। इस दौरान विभिन्न समाचार पत्रों/ Channels हिमाचल दस्तक, दिव्य हिमाचल, पंजाब केसरी, JP News Sangrah व Public App सहित कईं संस्थानों मे काम किया। जयप्रकाश जी अब तक विभिन्न News Paper, Website व Channels के लिए 22,000 से अधिक News व Articles लिख चुके हैं। इतना ही नहीं 4800 से ज्यादा Video/ News YouTube, Facebook व Public App आदि Social Media platform पर प्रसारित कर चुके हैं। आपने माघी त्यौहार, गुगावल, बुड़ेछू व पांजवीं जैसी परम्पराओं और गिरिपार में गुज्जरों के प्रवास जैसे अनछुए पहलुओं को पहली बार Mainstream Media में प्रकाशित करवाया। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी के आखरी समय में उनकी सरकारी उपेक्षा का मुद्दा उठाते हुई गुर्दे के PGI Chandigarh इलाज के लिए Helpline शुरू करवाई, मरणोपरांत उनकी स्मृति में बनने वाले किंकरी पार्क का विषय भी कलम के माध्यम से सरकार व जनता के समक्ष रखा। संगड़ाह में Degree College, SDM व DSP office जैसी मांगों को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद यह संस्था खुले। वर्तमान में हिमाचल की सुक्खू सरकार द्वारा बंद किए गए संगड़ाह में ExEn व SDO Electrical office जैसे संस्थान दोबारा खुलवाने, यहां Civil Court, फायर स्टेशन, 100 Beded Hospital खोलने व हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री के इस हल्के को NH से जोड़ना तथा संगड़ाह, गत्ताधार, हरिपुरधार, नौहराधार चूड़धार व रेणुकाजी आदि के पर्यटन विकास का मुद्दा उठाया जा रहा है। आपके द्वारा हिमाचली लोक संस्कृति की पहचान कहे जाने वाले नाटी लोक नृत्य के अलावा देवभूमि की लोक संस्कृति व परंपराओं को लेकर प्रकाशित समाचार अथवा लेख की भी पाठक सराहना करते हैं।