News portals-सबकी खबर ( संगड़ाह ) सिरमौर जिला के PWD Division संगड़ाह की Snowbound सड़कों पर आज फिर 2 गाड़ियां ठोस हो चुकी बर्फ से Skid होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। Police से मिली जानकारी के अनुसार संगड़ाह-हरिपुरधार Road पर थ्यानबाग के समीप करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरी Bolaro HR-68A 1050 में 1 बच्चे सहित पिंजौर के 7 लोग मौजूद थे और सभी की हालत सामान्य है। इसके अलावा हरिपुरधार-नौहराधार सड़क पर 1 अन्य बोलेरो HP-16A 2442 के बर्फ से फिसलकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से 4 लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि Police Satation अथवा SHO Sangrah से इस बारे अधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी। गत 8 अगस्त को 1st Snowfall के बाद क्षेत्र की बर्फीली सड़कों पर 3 छोटी गाड़ियां, 2 Truck व 1 Private Bus को लगाकर कईं वाहन लुढ़ककर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं और 1 की जान गई है। महिला समिति की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर व क्षेत्र के कुछ पंचायत ने गत वर्षों की तरह इस बार पूरी तरह बर्फ न हटाने व मिट्टी न डालने के लिए PWD व Sirmaur District Administration के प्रति रोष जताया।