News portals-सबकी खबर (चंबा ) जहां आज के दौर में संपत्ति, धन व परिवार को लेकर भाइयों में दूरियां बढ़ रही हैं, लेकिन चम्बा के रठियार क्षेत्र के सौंथली गांव में दो सगे भाइयों का प्यार मरते दम तक कम नहीं हुआ। यही नहीं बड़े भाई की मौत के चंद मिनटों के बाद छोटे भाई ने प्राण त्याग दिए। परिवार को कभी न भूलने वाली घटना से हर कोई स्तब्ध रहा। जिस किसी को भी भाइयों की मौत की जानकारी मिली लोग मौके पर पहुंचे। गांव सौंथली में बीते 7 दशक से साथ रहने वाले विधो राम (75) व छोटा भाई तारा चंद (72) बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
दोनों का समय-समय के बाद उपचार भी चल रहा था। बीते रविवार देर शाम को विधो राम की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसने घर पर ही तोड़ दिया। बड़े भाई की मौत की जानकारी जैसे ही तारा चंद को मिली तो तारा चंद भाई के मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाया तथा कुछ ही मिनटों के बाद तारा चंद ने भी अपने प्राण त्याग दिए। परिवार वालों को पहले कुछ समय तक इस बात का विश्वास नहीं हुआ है कि एक साथ दोनों भाई इस दुनिया को छोड़ चुके हैं। घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों मिस्त्री का काम करते थे।
काफी लंबे समय तक दोनों ने मिलकर लोगों के घरों का निर्माण किया। सोमवार को पंचायत के श्मशानघाट बनासती नाली में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। मृतक दोनों भाइयों के 2-2 बेटे हैं जो अपने पिता के साथ रहते थे। दोनों भाइयों की मौत से पूर्व आपसी प्रेम से लेकर कामकाज व अन्य बातों को लेकर तालमेल काफी बढ़िया था जिसकी क्षेत्र में लोग मिसाल देते थे। सोमवार को भी अंतिम संस्कार के दौरान लोग इसी बातों पर चर्चा करते रहे कि आजकल जहां बंटवारे को लेकर भाइयों में कलेश देखने को मिलता है, लेकिन कई साल से दोनों भाइयों में काफी प्रेम था।