News portals-सबकी खबर (कफोटा)राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का फेज़ 2 का कार्य कर रही आरजीवी कंपनी से समस्या को लेकर शिल्ला का एक प्रतिनिधि मंडल मिला तथा समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया । ग्रामीणों ने मंदिर ,स्कूल ,आम रास्ता, शमशान घाट सहित गांव की सुरक्षा को लेकर कम्पनी को करवाया अवगत। ग्रामीणों ने कम्पनी को 15 दिन का दिया अल्टीमेटम ,समस्या का समाधान नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन ।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर फेस टू का कार्य कर रही आरजीवी कंपनी ने शिल्ला के समीप सड़क से जेंदधार मंदिर के लिए जाने वाली सड़क को सड़क चौड़ीकरण करते समय पुरानी सड़क तोड़ दी गई थी जिस पर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने ग्रामीणों को सड़क मंदिर तक पका करने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक सड़क को पक्का तो दूर की बात लेकिन सुरक्षा दीवार और सड़क चौड़ी तक नहीं की है । ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल को जाने वाला सड़क को अभी तक पक्का नहीं किया है जिस स्कूल के बच्चों को आने-जाने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों ने बताया कि पहले एम्बुलेंस अस्पताल तक जाती थी लेकिन अब कंपनी ने सड़क तोड़कर एम्बुलेंस सड़क को ही बंद कर दिया है ऐसे में लोगों ने कंपनी से मांग की है कि उन्हें अस्पताल तक एंबुलेंस सड़क बनाई जाए ताकि मरीजों को ले जाने में हो रही परेशानियों से निजात मिल सके । वही ग्रामीणों ने खतरे की जद में आ रहे शिल्ला गांव को लेकर कहा कि कंपनी ने सड़क चौड़ीकरण के समय गांव के ठीक नीचे कटिंग की है लेकिन उस गांव के नीचे ठोस पहाड़ ना होने के चलते अब गांव कभी भी खतरे की जद में आ सकता है । ऐसे में ग्रामीणों ने कंपनी को गांव के ठीक नीचे उचित प्रावधान करने को कहा है ताकि गांवों को नुकसान ना हो । वही ग्रामीणों ने बोहराड़ में श्मशान घाट को लेकर भी कंपनी को अवगत करवाया । समस्याओं का समाधान करने को लेकर ग्रामीणों ने कंपनी को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है । यदि 15 दिन के अंदर हो रही समस्याओं पर कार्य नहीं हुआ तो ग्रामीण कम्पनी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालयों का घेराव करेगी ।
उधर, आरजीवी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल कुमार डे ने बताया कि ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर उनसे मिले तथा हो रही समस्याओं का जल्द निपटाने का उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है ।