न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
उपमंडल पांवटा साहिब के गोविंदघाट बैरियर पर आबकारी एंव कराधान विभाग की टीम को ट्रक से कुचलने के मामले में पुलिस ने नौ ट्रक चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के गोविंदघाट बैरियर पर 6 मई की रात को आबकारी एंव कराधान विभाग की कर्मचारीयो से भरकर आ रहे ट्रकों के कागजातों की जांच कर रहे थे तभी करीब रात 3 बजे के करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रक रेत बजरी भरकर आये तथा विभाग की कर्मचारीयो ने जांच के लिये रोकने की कोशिश की थी लेकिन ट्रकों तेजरफ्तार कर बैरिकेड को तोड़कर कर्मचारियों को कुचलने का प्रयास किया था जिसके बाद कर्मचारियों ने छंलाग मारकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद आबकारी एंव कराधान विभाग ने 7 मई को पांवटा साहिब पुलिस थाने में नौ ट्रकों के नंबर देकर शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी जिसके बाद पांवटा पुलिस ने वीरवार देर शाम को नौ ट्रक चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी सोमदत्त ने बताया की आबकारी एंव कराधान विभाग की शिकायत पर आधा दर्जन से अधिक ट्रक चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Recent Comments