News portals-सबकी खबर (कफोटा) शिलाई विधानसभा क्षेत्र का दूसरा उपमंडल कफोटा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कोडगा में उपमंडल स्तरीय प्रशासन गावँ की ओर कार्यक्रम आयोजित हुआ । यह कार्यक्रम एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । जिसमे 10 विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारियों के साथ साथ लगभग 200 स्थानीय लोगों ने भाग लिया। मौके पर स्थानीय लोगों से 14 शिकायतें, 3 इंतकाल, 8 मांग पत्र, 42 प्रमाण पत्र, तीन पेंशन फार्म प्राप्त हुए जिसमें अधिकतर का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया और शेष-बची शिकायतें व मांग पत्रों को संबंधित विभाग को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया है । इस कार्यक्रम में एसडीएम कफोटा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई ।”प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम में एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा , नायाब तहसीलदार ओमप्रकाश ठाकुर , बीडीओ तिलोरधार (कमरू) राजेश नेगी सहित पंचायत प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे ।