न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
तपती दुप व गर्मी से लोगो का जीना दुश्वार हो रखा है ऐसे में पीने के पानी का संकट हो जाए तो ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में लोगो की समस्या बढ़ती जाती है ऐसा ही हाल गिरिपार क्षेत्र के कांटी मशवा पंचायत में एक सप्ताह से ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे है। ग्रामीणों ने जल्द समाधान ना होने पर आईपीएच कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है।
कांटी मशवा पंचायत के उपप्रधान सुरेंद्र सिंह, रवि कंवर, महेंद्र सिंह, धनवीर सिंह आदि ने बताया की कांटी मशवा पंचायत में एक सप्ताह से पेयजल की किल्लत बनी हुई है जिस कारण ग्रामीणों को एक किलोमीटर दुर खड्ड से पानी उठाकर लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया की कांटी मशवा के लिये दो पेयजल योजना बनी हुई है जिसमें से एक उठाऊ पेयजल योजना है दूसरी ग्रेप्टी की योजना बनी हुई है । पहले ग्रेप्टी की योजना से ही पानी की सप्लाई दी जाती है लेकिन गर्मियों में उसका जलस्रोत सुखने से योजना बंत रहती है जिसके बाद गर्मियों में महुना से उठाऊ पेयजल योजना शुरू कर दी जाती है लेकिन इस बार सिंचाई एंव जनस्वास्थ्य विभाग ने उठाऊ पेयजल योजना शुरू नहीं की जिस कारण पानी की किल्लत बनी हुई है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए बताया की अगर पेयजल योजना को जल्द शुरू नहीं की तो ग्रामीण मजबूर होकर सिंचाई एंव जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय का घेराव करेगें।
उधर सिंचाई एंव जनस्वास्थ्य विभाग शिलाई के अधिशाषी अभियंता विपिन कुमार ने बताया की कांटी मशवा पंचायत की पेयजल समस्या की शिकायत मिली थी जिसके बाद उठाऊ पेयजल योजना शुरू करवा दी है।
Recent Comments