News portals-सबकी खबर (कफोटा) राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और आरजीवी कम्पनी लगातार सवालों के घेरे में रही है । दो दिन की बारिश ने कमरऊ में हुई अवैज्ञानिक कटिंग ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और आरजीवी कम्पनी की कार्यप्रणाली पर दर्जनों सवाल खड़े कर दिए है। यहां विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली और कार्यशैली दोनो की पोल खुल गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर हुई बेतरतीव पहाड़ों की अंडर कटिंग से लोगों के मकान खतरे की जद में आ गए है जिसको लेकर शनिवार को लोगों में राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ भारी रोष व्याप्त नजर आया ।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर क़मरऊ में आरजीवी कम्पनी ने अंडर कटींग करके लोगों के मकान को खतरे की जद में ला दिए है । खतरे की जद में आए मकान में रह रहे लोग अब डरे और सहमे हुए हैं । बारिश के कारण औऱ खतरे जद में मकान आने से स्थानीय लोग अपना घर छोड़कर दूसरों के घरों में रहने को मजबूर है । अंडर कटिंग से लोगों के मकान सहित उपजाऊ खेतों में बड़ी बड़ी दरारें आ गई है जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है । हुए नुकसान को लेकर लोगों ने स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से अपील की है कि हुए नुकसान का उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए तथा समय अनुसार अच्छी क्वालिटी की सुरक्षा दीवार जल्दी से जल्दी दी जाए ताकि मकानों को सुरक्षित किया जा सके । वहीं स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और स्थानीय प्रशासन से अपील की है कि अंडर कटिंग करने पर सम्बंधित कम्पनी पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए । राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर हैवना से टिम्बी तक पहाड़ों को तोड़ने के लिए मौका पर कार्य कर रही आरजीवी कंपनी ने जगह जगह ब्लास्टिंग करके पहाड़ों के सीने को छल्ली किया है। जिससे पहाड़ खोखले हो गए है और अब हल्की बारिश में भी दरकने लगे है। क्षैत्र के कई गांव खतरे के निशान पर खड़े है।
उधर , एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण शाश्वत महापात्र ने कमरऊ गांव का मौके पर निरीक्षण किया तथा खतरे की जद में आए मकान और उपजाऊ भूमि का जायजा लिया । वही लोगों के हुए नुकसान की भरपाई और सुरक्षा दीवार में कार्य तेजी से करने का आश्वासन दिया ताकि खतरे की जद में आए मकान को सुरक्षित किया जा सके ।
https://www.facebook.com/share/v/1ER1j1HC4S/