न्यूज़ पोर्टल्स: सबकी खबर
पांवटा के भगानी पटवार सर्कल क्षेत्र में एक घर में आगजनी से जलकर स्वाह हो गया। आगजनी से एक परिवार बेघर हो गया हैं। अग्निकांड में मकान के दोनों ही कमरे, रसोई घर, गौशाला और गजर में रखे ज़ेवर, कपड़े, बेड, राशन समेत सारा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
आगजनी घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन एवं बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने तथा नुकसान का जायजा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार भगानी गांव में रामकुमार पुत्र राजाराम के घर में रविवार देर शाम अचानक आग भड़क गई। तेज हवाएं एवं तूफान आने आग तेजी से फैली। जिससे पीड़ित रामकुमार के घर व गौशाला के पास से बिजली की तारे आपस मे टकराने लगी। कहा।जा रहा है कि एकदम आग की चिंगारियां मकान व गौशाला के पास सूखे घास पर गिरी और अचानक आग का रूप ले लिया।
भगानी के ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों के चिल्लाने से गौशाला में बंधे मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन, तब तक अन्य सारा सामान जल कर खत्म हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि एक गरीब परिवार था, जिसके घर , रसोई, गौशाला , अनाज, कपड़े, बिस्तर, अलमारियां, बेड बॉक्स, जेवरात इत्यादि सब जलकर सवाह हो गए।
ऐसे में पीड़ित परिजनों के पास खाने,पीने और रहने के लिए कुछ भी नहीं बचा। मजबूरन पड़ोसियों के यहां शरण लेनी पड़ रही है ।
उधर, राजस्व विभाग के पटवार सर्कल पटवारी सुखविंदर सिंह ने बताया की बिजली की तारे आपस में टकराने से मकान आग की भेंट चढ़ा । रामकुमार पुत्र राजाराम के मकान को भारी नुकसान हुआ है। क्षति की रिपोर्ट तैयार कर उनका तहसीलदार को भेज दी है। वहीं, पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया की आगजनी से कोई जानी नुकसान नही हुआ है।
Recent Comments