न्यूज़ पोर्टल्स :सबकी खबर (राकेश नंदन – नाहन ब्यूरो )
सिरमौर जिला के कुल 638 दिव्यांग मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर द्वारा प्रेषित किया गया पोस्ट कार्ड आंगनबाडी कार्यकर्ताओ के माध्यम से दिव्यांग मतदाता के घर वितरित करवाया गया। इस पोस्ट कार्ड में उपायुक्त सिरमौर द्वारा दिव्यांगों से आगामी 19 मई को लोकसभा चुनाव में अपना मतदान करने की अपील के अतिरक्ति दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी गई है।
यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने आज यहां देते हुए बताया कि जिला सिरमौर में प्रथम चरण में कुल 438 दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल थे। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में पुनः सर्वे करवाया गया और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 438 से बढकर 638 हो गई जिसमें पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 289, नाहन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 217, रेणुका जी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 59, शिलाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 44 जबकि पांवटा साहिब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 29 दिव्यांग मतदाता 19 मई को आयोजित होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें ।
उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत सभी तहसील कल्याण अधिकारी तथा अन्य संबंधित कर्मचारियों को दिव्यांगों को सहायता प्रदान करने के लिए नियुक्त किया गया है जिनमंे
नाहन उपमण्डल के लिए अनिता शर्मा मोबाईल नम्बर 9418042535, राजगढ़ उपमण्डल के लिए गावा सिंह नेगी मोबाईल नम्बर 8219669719, पच्छाद के लिए नीतीश कुमार मोबाईल नम्बर 8219970925, संगडाह उपमण्डल के लिए बलवीर ठाकुर मोबाईल नम्बर 8894310658, पांवटा उपमण्डल के लिए नीलम शर्मा मोबाईल नम्बर 7888554393 तथा शिलाई उपमण्डल के लिए प्रशांत परमार मोबाईल नम्बर 9816241095 को उपमण्डल स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनके मोबाईल नम्बर पर कोई भी दिव्यांग मतदाता मतदान संबंधी किसी भी प्रकार की सुविधा के लिए सम्पर्क कर सकते है।
Recent Comments