न्यूज पोर्टेल्स; सबकी ख़बर( देहरादून ब्यूरो)
शनिवार को देश के पीएम नरेंद्र दामोदर दास मोदी उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर पंहुँचे। पीएम ने गोत्र आह्वान व धार्मिक परंपराओं के साथ आराध्य देव का आह्वान किया। बीकेटीसी के आचार्य ओंकारेश्वर शुक्ला व केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी केदार लिंग के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए संकल्प के तहत रुद्राभिषेक, षोडाषोचार और पुष्पांजलि पूजाएं संपादित कीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। योजना कार्यों के बारे में शासन व कार्यदायी विभिन्न संस्थाओं के अधिकारियों से पूरी जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने मंदिर परिसर से धाम में मौजूद श्रद्धालुओं का अभिनंदन भी किया।
शनिवार दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे पीएम मोदी ध्यान गुफा में पहुंचे। यहां भारतवर्ष की सुख-समृद्धि व उन्नति के लिए ध्यान किया है
*विश्व भर में प्रसिद्ध केदारनाथ धाम*
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम की ऊंचाई समुद्र तल से 11700 फीट है। जबकि मंदिर परिसर से डेढ़ किमी दूर बनी ध्यान गुफा की ऊंचाई करीब 12250 फीट है।
हम, न्यूज पोर्टल्स के पाठकों को बता दें कि प्रसिद्ध धार्मिक स्थल केदारनाथ के विकास का जिम्मा संभालने के बाद प्रधानमंत्री ने ही केदारनाथ में गुफा बनाने के निर्देश दिए थे।
बीते साल बनी गुफा का संचालन इस साल से विधिवत शुरू हो गया। इस साल महाराष्ट्र के जय शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुफा में रुकने वाले दूसरे खास मेहमान हैं। शनिवार को पीएम ने केदारनाथ पहुंच कर पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री ने आज उत्तराखंड केदारनाथ पहुंचने के बाद सांय गुफा में मेडिटेशन शुरू किया।
Recent Comments