न्यूज़ पोर्टल्स-सबकी खबर
रविवार को लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए पांवटा से शिंलाई जा रहे लोग 3 घंटे जाम में फसे । एनएच- 707 मार्ग पांवटा – रोहड़ू पर करीब 3 घंटे तक लगा रहा जाम ।
सतौ ने समीप हेवना के पास रही सड़क जाम ।पांवटा से शिंलाई की तरफ जा रहे एक ईंट से भरा ट्रक में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते 3 घंटे तक एनएच मार्ग सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक बन्द रहा। इस दौरान दर्जनो निजी बसों समेत सैकड़ों गाड़ियां सड़क के दोनों तरफ जाम में फंसी रही।
जानकारी के अनुसार NH-707 मार्ग पांवटा – राहुल को सड़क पर शिलाई के दूरदराज गांव की तरफ पांवटा व नाहन से जाने वाले मतदाताओं के परिवार छोटे वाहन व बसों में जा रहे थे कि एक गाड़ी की तकनीकी खराबी होने से इन परिवार को जाम लगने फंसा रहेने पड़ा । करीब 8 बजे वाहन को ठीक करने के बाद वाहन को बीच सड़क से हटाया गया । जिसके बाद सड़क पर गाड़िया व बसों का फिर से चलना शुरू हो गया।
कफोटा , क़मरऊ व दुगाना,टिम्बी के निवासी ओम प्रकाश, वीरेन्द्र, सुरेश चौहान तिलकान, राजेश चौहान, सोम दत्त , कुलदीप, वेद प्रकश, बबलू चौहान, रमेश खड़वान, तपेन्दर सिंह, मुकेश ,आदि ने बताया कि करीब 3 घंटे तक सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे।
जिसके कारण मतदान के लिए परिवार वाहन में पावटा से शिलाई के दूरदराज इलाकों की तरफ छोटे वाहनों में जा रहे थे। वह भी करीब 3घंटे तक बीच में फंसे है। बाद में तकनीकी खराबी दूर होने पर वाहन को मौके से हटाया गया। जिसके बाद सड़क पर गाड़िया व बस दौड़ना शुरू हो गई थी ।
Recent Comments