न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत अमरकोट में 3 वर्षीय बच्चे पानी के खड्डा में गिरने से दर्दनाक मौत, दो सप्ताह पहले आए थे सहारनपुर से पांवटा,बेटे के सदमे में पित बेहोश होकर गिर जमीन पर गिर पड़ा , बच्चा की माँ और चार बहेनो का रो रो कर बुरा हाल ।
जानकारी के अनुसार पांवटा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत अमरकोट में 3 वर्षीय फरमान की दर्दनाक मौत हो गई है । सोमवार को दोपहर के तकरीबन 12:00 बजे बच्चे के पिता एहसान ने अपने 3 साल का बच्चे फरमान को नहलाने के 10 मिनट बाद बाहर की तरफ भाग जहा पर बच्चे को नहलाया था। तो वहाँ बच्चा जग के लिए गया था।
लेकिन जग खड्डे में गिर गया। जग को निकालने के लिये बच्चे ने जैसे ही निकलने की कोशिश की वैसे ही बच्चा खड्डे में गिर गया । 10 मिनट बाद बच्चा कही नजर न आने पर पिता ने बच्चे को ढूढ़ना शुरू किया। तकरीबन 20 मिनट बाद बच्चे को कही न मिलने पर बर्तन धोने वाले जमा पानी के गड्ढों में देखा गया, जहां पर बच्चा बुरी तरह घायल था। तभी बच्चे को पिता ने बच्चे को पांवटा साहिब अस्पताल में लाया गया जहां पर वरिष्ट डॉ कमाल पाशा द्वारा मृत घोषित कर दिया डॉ के मृतक बच्चा बताने पर पिता बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।
बता दे कि एक हफ्ते पहले आए एहसान पत्नी समीना अपने छै बच्चों जिनमे से 4 बहने ओर दो लड़के के साथ यूपी के सहारनपुर फिरोजाबाद गांव रघुनाथपुर से पांवटा आए थे । माता समीना निजी कंपनी में काम करती है , मृतक के पिता एहसान रोजगार के लिए अभी तलाश कर रहे थे।
उधर मामले की पुष्टि डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि 3 साल का बच्चे की बर्तन धोने की जमाना गड्ढे में गिरने से मौत हो गई है बच्चे को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है
Recent Comments