न्यूज़ पोर्टल्स सबकी खबर
पांवटा साहिब में चोरी की वारदातें थमने के नाम नही ले रही। जिसके कारण लोगो को अपनी दो पहिया वाहन ,गाड़ी , जेवरात,आदि समान को चोरों से बचाना मुशिकल हो रखा है । शातिर चोर तरीके से उड़ा रहे वाहन को जिसके कारण लोग परेशान। बद्रीपुर में शनिवार देर रात को उड़ाई एवेंजर बाईक का चोर अभी तक पुलिस के हाथ से दूर शातिर ।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक से सौ मीटर की दूरी पर शनिवार को देर रात शातिर चौरों ने एक एवेंजर बाईक 220 चोरी करने का मामला सामने आया है । जिसमे चोर ने बाईक को शातिर तरीके से चोरी को अंजाम दिया है । बाईक एवेंजर 220 HP 17 B 5958 सन्दीप कुमार ने एक महीने पहले अजय नाम के व्यक्ति से यह बाईक खरीदी थी । जिसको सन्दीप कुमार ने पांवटा के बद्रीपुर के निकट खड़ी बाईक को शातिर ने चोरी कर दी है ।
सन्दीप ने बताया कि शनिवार शाम को अपने भाई के साथ गाड़ी में सोया था और उसकी बाईक को गाड़ी के साथ खड़ी थी। जब वह सुबह रविवार सुबह नीद से जागा तो उसने अपनी बाईक नही पाई तभी सन्दीप ने यह सूचना पांवटा थाना को लिखत रूप से चोरी बाईक की शिकायत दर्ज कराई लेकिन दो दिन से चोरी बाईक का अभी तक कोई पता नही चला है ।
बता दे कि पांवटा साहिब में कई लाखो की लागत से क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए तीसरी आंख जगह जगह पर कैमरे लगाए गए हैं ।लेकिन चोर तीसरी आंख व पुलिस को चकमा देने में अभी तक कामयाब है ऐसे में लोग अपने समान बचाने के लिए हमेशा डरे रहते है ।
उधर पांवटा साहिब के एस एचो सजंय शर्मा ने बताया की बाईक चोरी की लिखित शिकायत आई है । बाईक चोरी के मामले की छानबीन की जा रही है ।
Recent Comments