न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर( राकेश नंदन नाहन ब्यूरो)
एडीसी सिरमौर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन ।
बीएड धारकों को जेबीटी भर्ती के लिए मान्यता देने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। इसी के चलते मंगलवार को नाहन में सैकड़ों जेबीटी प्रशिक्षुओं ने शहर भर में विरोध रैली निकालकर जमकर प्रदर्शन किया साथ ही जमकर नारेबाजी भी की।
जेबीटी प्रशिक्षुओं ने एडीसी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज B.ed धारकों को जेबीटी भर्ती में मान्यता ना दिए जाने की मांग की। जेबीटी प्रशिक्षुओं ने यह भी ऐलान किया कि यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जेबीटी प्रशिक्षुओं का कहना था कि जेबीटी प्रशिक्षु इस बात का विरोध कर रहे हैं कि बीएड करने वाले जेबीटी टेट क्वालिफाइड नहीं है ऐसे में उन्हें जेबीटी भर्ती में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। सरकार जेबीटी प्रशिक्षुओं के साथ नाइंसाफी कर रही है।
वही जेबीटी प्रशिक्षुओं की मांग है कि जेबीटी व बीएड बिल्कुल अलग अलग प्रशिक्षण है, लिहाजा दोनों को अलग अलग रखा जाए। यदि बीएड को जेबीटी में शामिल किया जाता है तो जेबीटी प्रशिक्षण का कोई महत्व नहीं रहता है। जेबीटी प्रशिक्षुओं ने सरकार से मांग करते हुए
कहा कि जेबीटी से बीएड प्रशिक्षुओं को बाहर किया जाए, क्योंकि उनका कार्यक्षेत्र जेबीटी से अलग है। जेबीटी प्रशिक्षुओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता तो वह सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे।
Recent Comments