न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
पांवटा-बनोर मार्ग पर राजपुरा से करीब तीन किलोमीटर दूर एक तीखे मोड़ पर मंगलवार को दो बाइक में आमने-सामने सीधी टक्कर टक्कर हो गई। जिसमें एक दंपति व 10 वर्षीय बच्चा बुरी तरह से घायल हुआ है। गंभीर रूप से घायल बच्चा की बाई टांग में फ्रेक्चर बताई जा रही है। घायल की पहचान भविष्य पुत्र टीटू निवासी टोरु के रूप में हुई है। घायल को 108 एंबुलेंस में सिविल अस्पताल पांवटा ले जाया गया है । जहाँ पर बच्चे को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है
जानकारी के मुताबिक पांवटा-बनोर सड़क पर एक बाइक सवार अपने परिवार के घर टारु से राजपुर की तरफ अपने कार्य से जा रहे थे। जिसमें बाइक सवार चालक टीटू ओर उसकी पत्नी नजरो देवी व 10 वर्षीय भविष्य टोरु जा रहे थे। जब तीन किलोमीटर दूर राजपुर के पास पहुंची तो एक तीखे मोड पर सामने से ओवरटेक कर आ रही बाइक ने दूसरी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार एक 10 वर्षीय भविष्य गंभीर घायल ओर उसकी माँ नाजरो देवी को चोटें आई है । दोनो को 108 की सहायता से पांवटा साहिब लाया गया।
उधर, डॉ. संजीव सहगल ने कहा कि 3 घायल
पांवटा अस्पताल पहुंचे थे। 10 वर्षीय बच्चें के टांग में फेक्चर है। घायल बच्चे को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है ।
Recent Comments