न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिम्बी में शुक्रवार को तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पाठशाला की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने किया। प्रातः कालीन सभा में स्कूल के चारों सदन से एक एक विद्यार्थी ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। भाषणों के माध्यम से छात्रों ने नशे की कुवृति पर प्रहार किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश चौहान ने छात्रों को नशे के से दूर रहने की सलाह दी तथा छात्रों को स्वच्छ समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आगे रहने का आह्वान किया।
भाषण प्रतियोगिता के बाद प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया । जिसमें सभी सदन के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके बाद प्रधानाचार्य सुनील राणा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में चिट्ठा नामक नया नशा प्रयोग में लाया जा रहा है जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है ।
उन्होंने छात्रो से आहवान किया है कि सभी छात्र नशे से दूर रहे और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। कार्यक्रम के तहत चित्र व नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । जिसमें सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया ।इस अवसर पर सभी छात्रों ने अध्यापकों के साथ बाजार में रैली निकालकर समाज को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
इस रैली में लगभग 400 विद्यार्थियों व अन्य ने भाग लिया । इस कार्यक्रम के प्रधानाचार्य के साथ वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन छींटा,ग्यार सिंह नेगी, रमेश चौहान, राधा शर्मा, केडीपी राजेश कुमार ,कल्याण राणा, निर्मला ठाकुर ,अनिता चौहान ,अभिलाषा ठाकुर ,श्यामा ठाकुर, पंकज रंधावा, टीईटी जगदिश चौहान ,अनिल वर्मा, सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Recent Comments