न्यूज़ पोर्टल्स-सबकी खबर
सिरमौर के सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूलों की मेधावी छात्रवृति परीक्षा शुक्रवार को हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा आयोजित करवाई गई, जिसमे कमरऊ तथा पांवटा साहिब के केन्द्रों मे 162 विद्यार्थियों ने भाग लिया!
सिरमौर के पांवटा केन्द्र मे 59 तथा कमरऊ केन्द्र मे 63 विद्यार्थियों ने मेधावी छात्रवृति परीक्षा दी ! यह परीक्षा हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा कक्षा चतुर्थ से दशम् तक पूरे प्रान्त मे 220 सरस्वती विद्या मन्दिरों मे हर वर्ष आयोजित करवाई जाती है! विद्यार्थियों को छात्रवृति मिलने के साथ-साथ इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है, भविष्य मे होने वाले कम्पीटिशन के लिए तैयार करना है !
मेधावी छात्रवृति परीक्षा का संचालन पांवटा केन्द्र पर प्रान्त पर्यवेक्षक श्याम चन्द शर्मा व अधीक्षक पूर्ण चौहान तथा कमरऊ केन्द्र पर अधीक्षक नरेन्द्र शर्मा व पर्यवेक्षक आई पी एस वालिया की उपस्थिति मे किया गया ! इस मौके पर प्रधानाचार्य आरती पाराशर तथा पांवटा, माजरा, शिलाई, कमरऊ व सतौन सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल के अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहे !
Recent Comments