न्यूज़ पोर्टल्स :सबकी खबर
ठंडे प्रदेश हिमाचल के सबसे गर्म मैदानी भागों में से एक पांवटा साहिब में गर्मी दिनोदिन बढ़ रही है। बढ़ती गर्मी से अभिवाक को अपने बच्चों के लिए चिंता सताने लगी है। यहां पर पिछले दिनों 4 दिनों से तापमान 40 डिग्री से ऊपर ही चल रहा है। ऐसे में स्कूल खुले होने के चलते अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी है ।
पांवटा साहिब में प्रदेश के अन्य स्थानों की स्कूल की टाइमिंग सुबह 9:00 बजे से 3:30 बजे तक है लेकिन बढ़ती गर्मी के कारण बच्चों को स्कूल में 3:00 बजाने मुश्किल हो रहे हैं| स्कूल में पीने के पानी की किल्लत के चलते डिहाईड्रेशन का भी शिकार हो रहे हैं |
मैदानी इलाका पांवटा में कई बच्चे को चक्कर आने का भी सूचना है नगर के अभिभावक निर्जला चौहान,संगीता शर्मा , रेखा देवी, प्रकाश तोमर ,प्रवेश, सुभाष, सन्दीप, अनिल,मनीषा , बीजा राम , रिकी , कुस्म्लाता ,बिमला देवी आदि ने बताया कि प्रदेश शिक्षा को गर्मी के मौसम मैं विशेषकर प्राथमिक स्कूलों में स्कूल के समय में कुछ कटौती करनी चाहिए |जिस प्रकार गर्मी में हर साल प्रदेश के ऊना, कांगड़ा के स्कुलो में गर्मी के मौसम में प्राइमरी स्कूल में स्कूलों की छुट्टी का समय 3:00 से 2:00 बजे किया जाता है। उसी प्रकार पांवटा साहिब के स्कूल में छुट्टी करवाई जानी चाहिए ताकि बच्चे गर्मी की लू व् बीमारी से बचे |
अभिभावकों ने मांग की है कि पावटा में विभाग द्वारा यह व्यवस्था जल्द लागू करें | वही हिमाचल प्रदेश अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा आदि ने भी जिला प्रशासन से मांग की है कि वह ऊना ,कांगड़ा की तर्ज पर गर्मी का प्रकोप बढ़ने पर जिला के पांवटा साहिब ,कालाअंब, दधाहू जेसे इलाको में आधिकारिक स्कूलों में की कटौती की जाए ताकि बच्चों को गर्मी के लू से बचाव किया जा सके |
Recent Comments