न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
पावटा- बनोर सड़क पर राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगलों में पिछले सात दिनों से आग भड़की हुई है। दावानल से जंगली जानवरों एवं वनस्पति को भारी नुकसान हो रहा है। जंगल में आग लगने से आसपास धुंआ फैल गया है लिहाजा लोगों को प्रदूषण से परेशान हो उठे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों जिले के वनों में आग लगने की कई घटनाएं हो रही हैं। जंगलों में लगने वाली आग से कई जीवों और वनस्पतियों की प्रजाति नष्ट हो रही है। पांवटा-बनोर सड़क पर लगते राजपुर क्षेत्र के जंगल मे पिछले सात दिनों से आग भड़की हुई है । इतने दिनों बाद भी आग पर काबू नही पाया गया है । जानकर बता रहे हैं कि आग बढ़ते तापमान की वजह से लगातार फैल रही है। आग के कारण जंगल मे रहने वाले जीव जंतु एवं वनस्पति भारी नुकसान हुआ है । आग से उठते धुएं के गुबार का प्रदूषण लोगों को परेशान कर रहा है। जिसके चलते प्रदूषण से होने वाली बीमारियों का भी खतरा पैदा हो गया है। आग से अभी तक लगभग 40 बीघा वनक्षेत्र नष्ट हो चुका है।
रजपुर के स्थानीय लोग राकेश वर्मा,अनुज,आश्वनी,आशु ललित,राजेश तरुण,शर्मा ने बताया कि राजपुर के साथ लगते जंगल मे पिछले सात दिनों से जंगल मे आग लग ओर बुझ रही है जिसके चलते जंगल में रहने वाले जीव जन्तु व जंगली जानवरों एवं वनस्पती का भारी नुक्सान भारी नुकसान हुवा है। बिभाग को सूचना देने के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है। लिहाजा स्थानीय लोगो ने जंगल मे लगी आग को बुझाने के लिए सरकार से सहायता की मांग की है।
उधर वन विभाग के डीएफओ कुनाल अंग्रेशि ने बताया कि आग लगने की सूचना अभी तक नही मिली है । जंगल मे लगी आग पर जल्दी ही काबू पाया जाएगा ।
Recent Comments