न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
पांवटा विकास खंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कोड़गा के गाँव पुड़ला में भीषण आग के कारण भारी जीव जन्तु व वनस्पति को भारी नुकसान हुआ है। 50-60मीटर लम्बी बिजली की तार (सर्विस वायर) भी जलकर नष्ट ।
जानकारी के अनुसार इस तपती धूप में बरसती आग के तांडव ने जंगल मे भीषण आग का रुख ले रखा है । शुक्रवार के दिन कोडगा पंचायत में आने वाले पुंडला गांव में अचानक भीषण आग लगी है ।जिस के चलते इस आग में ग्रामीणों का घास, गोबर के ढेर इत्यादि जल कर राख़ हो गए हैं।
स्थानीय ग्रामीणों खजान सिंह नैन सिंह, इंद्र सिंह सुरेंद्र कपूर, राजेंद्र कपूर, कुलदीप सिंह, हितेन्दर कपूर, राजेश कपूर आदि ने समय रहते रिहायशी इलाके में आग घुसने से तो रोक लिया परन्तु जंगल में तेज हवा होने के कारण पूरी तरह आग पर काबू नही कर पाए जिसके चलते आग वन विभाग के जंगल मे प्रवेश कर गई ।
साथ ही प्राथमिक विद्यालय पुड़ला की 50-60मीटर लम्बी बिजली की तार (सर्विस वायर) भी जलकर नष्ट हो गयी है जिसके कारण पाठशाला में विद्युत आपूर्ति ठप है।
ऐसी भीषण गर्मी में विद्यालय में बिजली नही होने के कारण बच्चों तथा विद्यालय स्टाफ को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी।
मोके पर फारेस्ट गॉर्ड भी पहुँचे थे परंतु आग अधिक भीषण होने पर वो भी कुछ नही कर पाए। साथ ही गाँव में सड़क सुविधा भी नही है जिससे फायर ब्रिगेड को बुलाया जा सके।
उधर वन विभाग के डीएफओ कुनाल अंग्रेशि ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर फारेस्ट गार्ड को भेज दिया गया है । आग लगने का अभी तक कोई पता नही लग पाया ।
Recent Comments