न्यूज़ पोर्टल्स-सबकी खबर
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद जयराम सरकार की पहली मंत्रिमंडल की बैठक में सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र को भी प्राथमिकता मिली है।
इसके तहत सरकार ने आईटीआई कफोटा में इलेक्ट्रीशियन व मैकेनिक डीजल के दो नए ट्रेड शुरू करने को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा आईटीआई शिलाई में प्लंबर व इलेक्ट्रिशियन के ट्रेड शुरू करने को भी हरी झंडी दी गई है। इसके लिए दोनों औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अलग-अलग श्रेणी के 24 पदों को भी मंजूरी दी गई है।
जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी शिलाई मण्डल के मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान , मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा, कमलेश पुण्डीर, कुलदीप शर्मा, रंगी लाल पुण्डीर, मुंशी राम पुण्डीर, कण्ठी राम शर्मा, हिरदा राम पुण्डीर, साधु राम, अतर सिंह, बलबीर, सुरेन्द्र शर्मा, दाता राम शर्मा, महेन्द्र नेगी, जगत नेगी, कल्याण सिंह, ग्रामपंचायत प्रधान बाजू राणा, रमेश चौहान, देवेन्द्र धीमान, जीत सिंह, शाम ठाकुर, सत्य तोमर, तारा नेगी आदि सभी कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर का धन्यवाद किया । मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में शिलाई विधानसभा विकास की राह पर शिखर की और आगे बड़ रहा है ।
Recent Comments