न्यूज पोर्टल्स: सबकी ख़बर
पॉलीथिन मुक्त स्वच्छता की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए करीब साढ़े 3 साल से हर गुरुवार को बुलंद इरादे से एक पॉलीथिन का दुश्मन युवा अपनी टीम के साथ कुल्हाल पुल पर मुस्तेदी से खड़े नजर आते हैं।
इस टीम में छोटी से बड़ी उम्र, महिला व युवा सब मिलकर कार्य।करते हैं। बस उनकी जिद्द एक ही है। पांवटा शहर को गंदगी से मुक्ति।
ये टीम पड़ोसी राज्य की सब्जी मंडी से आने वाली पॉलीथिन को रोकते हैं। उनको प्यार से इस के मानव जीवन मे दुष्प्रभाव व मवेशियों के लिए जानलेवा होने की बात समझाते हैं। इस दौरान कुछ सिरफिरे व हद से ज्यादा अकलवानों को उलझते भी।कई बार देखा जा सकता। जो अपनी फिलॉसपी झाड़ते है। लेकिन ये मुहिम न रुकी। न रुकेगी। बस इस उम्मीद से को शायद इस मुहिम की एहमियत को कभी तो लोग समझेंगे।
इस शख्शियत का नाम मनिंदर सिंह मन्नी है।
शनिवार को एक सादे समारोह में पांवटा नगरपालिका के ईओ एसएस नेगी ने सम्मानित किया। ईओ ने कहा की क्लीन पांवटा ग्रीन पांवटा की मुहिम अद्भुत रही है। इसी कड़ी म3 साढ़े 3 साल से टीम हर रविवार को राज्य सीमा पर मिल कर नाका लगाती है। लोगों को पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की अपील
की जाती है।
सीपीजीपी के संयोजक व पांवटा प्रेस क्लब अध्यक्ष आरपी तिवारी ने कहा कि पॉलीथिन जन-मानस पर्यावरण की सबसे बड़ी दुश्मन है। नगर में आज सबसे बड़ी समस्या गंदगी की है। इसका मुख्य कारण पॉलीथिन का प्रयोग है। इन थैलियों से केवल गंदगी फैल रही है, बल्कि आवारा पशु थैलियों में भरी गंदगी को खाकर अपनी जान तक गवां रहे हैं। इस कारण नागरिकों से पॉलीथिन के प्रयोग से बचने की अपील की जाती है। हिमाचल व उत्तराखंड की
सब्जी मंडी में पॉलीथिन मुक्त करने की अपील करते रहे हैं।
*टीम के इस अथक जज़्बे को सलाम*
1 जून 2019 को नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सूरत सिंह नेगी के कर कमलों से टीम क्लीन पांवटा ग्रीन पांवटा(CPGP) को
पॉलीथिन उन्मूलन पर्यास के लिए प्रशस्ति पत्र पप्रदान किया गया। मनिंदर सिंह मनी ने कहा कि इस सम्मान के लिए समूची सीपीजीपी टीम की तरफ से नगर परिषद का आभार प्रकट करते हैं। सभी टीम सदस्यों को इससे प्रोत्साहन मिलेगा।
Recent Comments