न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
उपमण्डल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अजौली के बाबा गरीब नाथ के नाम से जाने जाने वाले प्रसिद्ध जंगल में किसी शरारती तत्व ने जंगल को अाग के हवाले कर दिया. जिससे लगभग 50 एक्ड से ज्यादा जंगल आग से बुरी तरह जल गया.
आग आजौली कि तरफ से होते हुए शिव पुर की तरफ निकल गई जिससे हजारों साल आदि के पोधे नस्ट हो गए
व लाखो छोटे जीव जंतु इस आग जानी मै मारे गए.
क्रांति चेतना नवयुवक मण्डल के युवाओं ने फॉरेस्ट के उच्च अधिकारियों के मांग की है कि ऐसे लोगो पर लगाम लगाने के लिए कोई कठोर कदम उठाने चाहिए. इस प्रकार की हरकत कोई शरारती तत्वों के द्वारा ही की जा सकती हैं क्युकी आग जगह जगह जानबूझ कर ही लगाई गई थी
कुछ लोग जो जंगलों के लाभ लेना चायाते है वहीं लोग इस तरह की घिनौनी हरकत करते है.
ऐसे लोगो के साथ सख्ती से पेश आना चाहिए
प्रति वर्ष ही कोई ना कोई शरारती तत्व इस प्रकार की हरकत करते है जिससे प्रति वर्ष हजारों पोेधे आग की भेंट चढ जाते है । जिससे कि पर्यावण भी प्रदूषित होता जा रहा है जो कि मानव जीवन के लिए खतरे की गंटी है.
फॉरेस्ट विभाग को गुपचुप तरीके से कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए ताकि ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जा सके इस आगजनी पर लगभग रात्रि 10 बजे तक काबू पाया जा सका।
क्रांति चेतना नवयुवक मंडल आजौलि व प्रयास पर्यावरण संग र्ष उप समिति के अध्यक्ष लखवीर सिंह ने कहा कि इस बारे डीएफओ साहब से बात की जाएगी और जंगलों मै उगी बलारी बूटी जो कि आग को ज्यादा फैलाती है उसे इस बरसात मै कटवा दिया जाए
आग बुझाने मै क्रांति चेतना नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुनील चौधरी ,लखवीर सिंह, फायर वाचर कमलेश, महेंद्र सिंह, सोहन, गुरमेल, रविन्द्र , अरविंद एडवोकेट, पूर्व उप प्रधान फूलपुर आदि युवकों सहित वन विभाग से रेंजर हर्ष मोहन, बीओ बली राम जी, वन रक्षक यशपाल, वनरक्षक संदीप, वन चौकीदार श्यामा, आदि मौजूद रहे.
उधर वन विभाग डीएफओ कुनाल अंग्रेशि ने बताया सूचना मिलने पर वन रक्षक को मौके पर भेज दिया गया था जिसमे दिन के समय मे शनिवार ओर रात को कर्मचारियों ने स्थानीय लोगो की सहायता से आग पर काबू पा लिया है।
Recent Comments