न्यूज़ पोर्टल्स ; सबकी खबर
शनिवार देर रात से खजूरी के जंगल मे आग लगी है। सैकड़ों बीघा जंगल आग की चपेट में है। जीव जंतु एवं वनस्पति को भारी नुकसान हुआ है। किसी तरह से स्थानीय लोगो ने रिहायशी मकान को आग से बचाया ।
जानकारी के अनुसार गिरीपार क्षेत्र के कफोटा रेंज में आने वाले खजूरी जंगल में शनिवार देर रात शरारती तत्वों द्वारा आग लगाई गई है। यह आग शनिवार रात को खजूरी के नेड्डा खड से शुरू होकर रविवार को वन विभाग व अस्पताल तक जा पहुची है ।
इस आग की चपेट में सैकड़ों बीघा जंगल मे आग लगी है। जिसमे हजारो की संख्या में छोटे पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गए हैं । इसके साथ साथ जंगलों में जीव जंतु और जानवरों को भी नुकसान पहुंचा है। आग में रविवार को खजूरी के आसपास रिहायशी मकानों की ओर बढ़नी लगी थी। स्थानीय निवासी प्रताप पुंडीर, दीप चंद, सुरजीत पुंडीर, कल्याण सिंह, दिनेश पुंडीर, हिरदा राम व बालक राम ने कहा 3 मकान को आग से बचाया गया ।
वही, दुगाना के सुरजीत पुंडीर ने बताया कि खजूरी के जंगल मे लगी आग से जंगल को भारी नुकसान हुआ है। वही जंगल मे रहने वाले जीव जंतु भी आग की चपेट में आया है । उन्होंने बताया कि खजूरी जंगल काफी एकड़ में फैला हुवा है जिसमे आज बेकाबू हुई है ।
उधर, डीएफओ रेणुका श्रेष्ठ आनंद ने बताया कि खजूरी के जंगल में आग लगने की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी को मौके पर भेजा गया है । जिससे जंगल मे लगी आग पर जल्द ही काबू पाया जा सके।
Recent Comments