न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
मिल्ला पंचायत के गांव बिन्डला के पंजाह इलाके में प्रसिद्ध माता कोजियाट देवी मंदिर आग लगने से पूरी तरह से जल गया है। आग से लगभग 20 लाख की लागत से बना मंदिर पूरी तरह जल गया है। मंदिर जलने के कारण स्थानीय ग्रामीण दुखी हैं।
गिरीपार क्षेत्र के मिलाह पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव बिन्डला के पंजाह इलाके में प्रसिद्ध माता कोजियाट देवी के मंदिर में भयंकर आग लगने से मंदिर पूरी तरह जल गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मंदिर में रखे जलते दीपक से दुर्घटनावश आग भड़की, जिसने कुछ ही मिंटन में समूचे मंदिर को चपेट में ले लिया। यह घटना सोमवार दोपहर के समय की है। गांव के लोगों को जब तक आगजनी का पता चला तब तक समूचा मंदिर आग की लपटों में घिर चुका था।
हालांकि लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन बेहद तेजी से भड़कती आग पर बिना संसाधनों के काबू पाना नामुमकिन साबित हुआ।
प्रसिद्ध माता कोजियाट देवी के मंदिर में भयंकर आग लगने की सूचना पुलिस व अग्नि परीक्षण को दी गई थी। प्रत्यदर्शियों के अनुसार महज 20 मिनट में ही मंदिर पूरी तरह से लपटों के आगोश में था। बहरहाल शिंलाई पुलिस ने मोके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने इस घटना को बेहद दुखद घटना बताया है। मिल्ला पंचायत के प्रधान सुरेंद्र राणा ने बताया कि इस घटना से समूचे क्षेत्र में लोग गमगीन हैं। बताया जा रहा है कि मंदिर का निर्माण 11 महीने पहले ही हुआ था और मंदिर के धरातल को छोड़कर बाकी समस्त हिस्से देवदार की लकड़ियों से बने थे। यही कारण है कि मंदिर में आग इतनी तेजी से फैली और लोगों को आग बुझाने का मौका तक नहीं मिला।
Recent Comments