न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली पंचायत बद्रीपुर में मंगलवार को सुबह के समय ही पंचायत के सचिव व चौकीदार दोनो ने मिल कर शराब पी। इसके बाद कार्यालय में आकर बैठ गए।अपनी समस्याएं को लेकर आए पंचायत में लोग भी हैरान रह गए । ग्रामीणों के बार बार शिकायत के बाद पंचायत प्रधान को मजबूरन पुलिस कार्यवाही करनी पड़ी।
बद्रीपुर पंचायत के प्रधान रामलाल शर्मा ने बताया कि हर रोज की तरह आज भी सचिव रामकुमार और चौकीदार मोहन लाल पंचायत घर में हर रोज शराब पी कर आते हैं । जिसके कारण कार्यालय में शराब की बदबूदार गंध से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है ।
यह दोनों व्यक्ति पंचायत कार्यालय में सुबह से ही शराब पीकर आते हैं ,और खूब मनमर्जी व हुडंदग मचाते हैं । कई बार पंचायत सचिव रामकुमार और चौकीदार मोहनलाल के खिलाफ शिकायत आ चुकी हैं ।लेकिन मामला हॉस्पिटल में मेडिकल करवाते समय स्थानीय नेता से फोन करवा कर बचा लिए जाते है । इन दोनों को बचाने के लिए स्थानीय नेताओं का हाथ हमेशा रहा है ।लेकिन जनता के लिए यह दोनों कर्मचारी मुसीबत बन चुकी है
बद्रीपुर पंचायत के प्रधान रामलाल शर्मा ने बताया कि पंचायत कार्य को लेकर आए पंचायत के लोग को खाली हाथ लौटना पड़ता है । मंगलवार को सचिव रामकुमार से एक महिला ने अपने पति का मृत्यु सर्टिफिकेट मांगा तो सचिव ने रिकॉर्ड में दर्ज नही है यह कहकर नकारा गया । जिसके बाद पंचायत के प्रधान द्वारा सचिव को बहुत समझाने की कोशिश की परंतु शराब के नशे में धुत सचिव किसी की सुनने को राजी नहीं था, ऐसे में दर्जनों लोगों को पंचायत घर से खाली हाथ लौटना पड़ा तभी पंचायत प्रधान ने पांवटा थाना प्रभारी के नाम पर पत्र लिखा गया जिसमें की सचिव और चौकीदार शराब पीने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की ।
उधर पांवटा थाना के एस एचो ओ सजंय शर्मा ने बताया कि शराब पी के कार्यलय में आए सचिव और चौकीदार की शिकायत आई है । शिकायत मिलने के बाद सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया जा रहा है ।
Recent Comments