Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 14, 2025

लहसुन के अच्छे दाम से चहके किसान /उत्तरी भारत में हाथों हाथ बिक रहा लहसुन ।

न्यूज़ पोर्टल्स-सबकी खबर

 

सिरमौर जिले की गिरीपार क्षेत्र के इलाके में लहसुन इस वर्ष काफी मात्रा में किसानों ने लगाया गया है। जिसकी महक उत्तरी भारत के कई राज्यों में पहुंच रही है।

इस पहाड़ी लहसुन की खास बात यह भी है कि पिछले कई वर्षो के मुकाबले इस बार किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं। गत वर्ष किसानों को लहसुन प्रति किलोग्राम के भाव 40—50 रुपये मिले थे।

मगर इस बार किसानों को ₹60 से लेकर ₹70-75 तक प्रति किलो लहसुन के दाम मिल रहे हैं। सिरमौर जिले का गिरीपार कफोटा, शिंलाई,टिम्बी, गताधार रोन्हाट , आदि इलाको में लहसुन उत्पादन के लिए जाना जाता है। यहां अच्छे किस्म का लहसुन उत्पादित होता है। यहां उत्पादित लहसुन की डिमांड देश के विभिन्न हिस्सों में रहती है। इन दिनों यहां का लहसुन उत्तरी भारत के कई राज्यों में सप्लाई हो रहा है।

लहसुन उत्पादकों ओमप्रकाश, प्रदीप , वीरेंद्र सिंह ,काकू राम ,नरेश, कपिल, बाबू राम , अनिल, रमेश, बिक्रम, अजय, प्रताप सिंह, तोता राम, कुलदीप व विजय का कहना है कि इस बार उन्हें पिछले कई वर्षों के मुकाबले 2 से 3 गुना ज्यादा दाम मिल रहे हैं। किसानों की माने तो यहां का लहसुन केरल और तमिलनाडु सहित कई अन्य राज्यों में सप्लाई हो रहा है।

उधर, पांवटा सब्जी मंडी के निरिक्षक शशि कांत ने बताया कि पिछले कल व आज किसानों को लहसुन का दाम 70 से 75 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा है ।

Read Previous

बांयकुआं शिव मंदिर में 30वें स्थापना दिवस पर हुआ भण्डारा व जागरण का आयोजन किया गया ।

Read Next

?अनूठी पहल…? पेड़ लगा कर भेजो सेल्फ़ी। ग्लोबल अकादमी स्कूल पांवटा ने शुरू की मुहिम।

Most Popular

error: Content is protected !!