Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 14, 2025

जिलाधीश ललित जैन के बेहतर काम को सीएम से मिला सम्मान/…शिमला में शॉल टोपी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित ।

न्यूज पोर्टल्स : सबकी खबर

 

अपने कार्य के प्रति कर्मठ व सजग रहने वाले जिला सिरमौर में जिलाधीश को प्रदेश सरकार की तरफ से सम्मानित किया गया है। बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डीसी सिरमौर ललित जैन को सम्मानित किया। इन महिलाओं को भी शिमला में सीएम जयराम ठाकुर ने सम्मानित किया गया है।

 

बता दे कि जिलाधीश सिरमौर।ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के आर्थिक उथान को कदम उठाये थे। जिससे गांव में उपलब्ध सीमित संसाधनों से ही इन महिलाओं को रोजगार मिल सकें।


गांव में पेड़(मालू) के पत्तों से तैयार डोना पत्तल की अनूठी पहल कि थी। इसके सार्थक परिणाम सामने आने लगे है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दआज शिमला में जिलाधीश सिरमौर ललित जैन को शॉल टोपी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इससे सिरमौर में खुशी की लहर है। इस व्यवसाय से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं में नया।जोश पैदा हुआ है। दूना पत्तल बनाने।के व्यवसाय से दर्जनों महिलाएं जुड़ी है। नई शुरुआत से आर्थिक रूप से पिछड़ी ग्रमीण क्षेत्रों की इन महिलाओं को आर्थिक संबल मिल पा रहा है।

 

Read Previous

स्वच्छ भारत निर्माण करने का लें सामूहिक संकल्प: स्वामी विज्ञानानंद

Read Next

पर्यावरण संरक्षण सबकी नैतिक जिम्मेवारी: मदन मोहन शर्मा /… रामपुरघाट में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण ।

Most Popular

error: Content is protected !!