न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(पांवटा साहिब)
नगर परिषद पांवटा के कर्मचारी की लापरवाही सूर्या कॉलोनी के लोगों पर भारी पड़ सकती थी। नगर परिषद के सफाई कर्मचारी द्वारा डस्टबिन में पड़े कूड़ेदान में आग लगाई थी, जो इतनी भड़क गई कि आग को भुजाने के लिए अग्निशमन विभाग को बुलाना पड़ा। नही तो आग रिहाइशी मकानो व बिजली ट्रांसफॉर्मर तक पहुंच सकती थी। जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार उपण्डल पांवटा साहिब के बांगरन सड़क पर शनिवार को सुबह सूर्या कलोनी के साथ रखे डस्टबिन में रखे कूड़े को नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा कूड़ेदान को आग के हवाले किया गया।
कूड़ेदान में लगी आग ने इतना भयानक रुप ले लिया कि समीप रिहाईशी मकान की ओर बढ़ने लगी। दुकानदार कमलेश ने अग्निशमन को फोन पर सूचना दी कि यहाँ आग तेजी से रिहाइशी मकान की ओर बढ़ रही है।
उसके बाद अग्निशमन टीम के उपेन्द्र सिंह, ईश्वर सिंह, गृह रक्षक नरेश कुमार , चालक रंजीत सिंह, प्रेचन्द चंद के साथ समय पर पहुच कर भड़कती आग पर काबू पाया। बता दें कि इस भड़की आग से डस्टबिन के समीप बिजली बोर्ड का ट्रांसफार्मर भी था जो आग की चपेट में आने से बाल बाल बचा। स्थानीय निवासी नरेश ,राजेश ठाकुर, प्रवेश शर्मा, अनिल चौहान, कुलदीप, रिंकी ,यशपाल आदि ने बताया कि पांवटा नगर परिषद के सफ़ाई कर्मचारी अधिकतर कूड़ेदान में पड़े कूड़े को जलाते हैं। जिसके कारण क्षेत्र का वातावरण भी दूषित होता है। ऐसे में नगर परिषद भारत स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। डस्टबिन में पड़े कूड़ेदान को जलाने से लोगों को कई प्रकार की बीमारीयां होने का भी अंदेशा रहता हैं। उन्होंने मांग की है कि नगर परिषद के उच्च अधिकारी को ऐसे कर्मचारी के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में कोई बड़ी घटना न हो।
उधर नगर परिषद पांवटा के उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी। वही उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया है कि यदि नगर परिषद के सफाई करमचारी डस्टबिन में पड़े कूड़े को जलाता है, तो उसकी फोटो खींच कर भेजा करें। ताकि उस कर्मचारी खिलाफ कार्यवाही की जा सके।
Recent Comments