न्यूज़ पोर्टल्स -सबकी खबर (शिंलाई)
वन मण्डल श्री रेणुका जी के अधीन आने वाले क्षेत्र बालीकोटी के जंगल मे आग लगने से लाखो की सम्पति व जीव जंतु जलकर राख , कई बीघा जंगल में कीमती देवदार के पेड़ हुए नष्ट ।
गिरिपार क्षेत्र के बालीकोटी गांव के पास लगते चीड़ के जंगल मे रविवार को अचानक भयानक आग लगने से भारी मात्रा में वनस्पति जल कर राख में तबदील हुई है । आग लगने से जंगल मे पशु पक्षी, जीव जंतु को भी भारी नुकसान हुवा है ।
वही स्थानीय लोग कपिल, राजेश, रामभज, मुकेश, कुंदन, विजय, रमेश, गुलाब आदि ने बताया कि जब रविवार को 80 बीघा के वन विभाग के जंगल मे आग लगी तब वन विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नही पाया गया जो कि बहुत ही चिंता का विषय है ।
इतना बड़ा नुकसान बालीकोटी के जंगल मे होने पर भी वन कर्मी को कोई चिंता नही है तो ऐसे में वन सुरक्षित नही है । लोगो ने यह चिंता भी जताई है कि आखिर यह आग जंगल मे कैसे लग रही है जो इतने बड़े जंगल मे आग से लाखों सम्पति को नुकसान पहुचा रहा ।
उधर, डीएसओ श्रीरेणुकाजी के श्रेष्ठनंद ने बताया कि जंगल मे आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है । मौके पर वन कर्मियों को भेजा गए थे। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग अधिक लगने से वन कर्मी आग बुझाने में दिक्कतें आई थी। लेकिन वन कर्मियों की सहायता के लिए स्थानीय लोग आगे नही आए ।
Recent Comments