न्यूज़ पोर्टल्स: सबकी खबर(पांवटा)
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कठवार में पिछले 3-4 वर्षों से लगातार स्टाफ की कमी से जूझ रहा है । यह विधायलय दो विधानसभा क्षेत्र का केंद्र बिंदु है जिसमे लगभग 10 गांव का केंद्र व शिक्षा की शरणस्थली रहा । स्कूल में दूरदराज के बच्चे पढ़ने के लिए कई किलोमीटर का रास्ता तय करके आते हैं। शिक्षा के लिए परंतु यहां पर स्टाफ की कमी के कारण बच्चों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कठवार में तीन वर्षों से स्कूल के प्रधानचार्य का पद लंबे अरसे से खाली पद पड़ा है ।
वास्तविक सच्चाई यह है कि कला संकाय मात्र 6 अध्यापको के सहारे चल रहा है । विद्यालय में प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षक, टीजीटी मेडिकल ,टीजीटी नोंन मेडिकल, टीजीटी आर्ट्स, शास्त्री व पीईटी लंबे अरसे से खाली है। ऐसे में शिक्षा विभाग के गुणवत्तापरक शिक्षा का दावा खोखला नजर आता है। करीब 170 के लगभग छात्र संख्या वाला यह विद्यालय देखने में सुंदर है। लेकिन यदि शीघ्र स्टाफ की कमी को पूरा नहीं किया तो, शेक्षणिक कार्य प्रभावित हो सकता है।
कठवार ग्राम पंचायत प्रधान चंद्रकला ठाकुर, स्कूल के एसएमसी प्रधान जय सिंह ठाकुर ,कार्यवाहक प्रधानाचार्य विनोद तोमर, महेंद्र ठाकुर ,सोहन सिंह, पृथ्वी ठाकुर, अरविंद ठाकुर व कल्याण सिंह ने बताया कि विद्यालय में सेवारत शिक्षकों व अभिभावकों द्वारा लगातार सरकार से गुहार लगाई जाती रही है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी को विद्यालय में रिक्त पड़े पदों के बारे में विवरण सहित ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन, अब तक एक भी पद भरा नहीं गया है । इसीलिए सरकार तथा विभाग से आग्रह किया जाता है कि आप पंचायतों के लोगों की इस समस्या का समाधान करें। अन्यथा लोगों को अपने बच्चों के भविष्य सुरक्षित करने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा। यह विद्यालय क्षेत्र का सबसे पुराना विद्यालय है । जिसमे दूर दराज क्षेत्र के बच्चे पढ़ने आते है । बच्चों के भविष्य खतरे में देखते हुए ग्रमीणों ने कठवार स्कूल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है।
Recent Comments