न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(पांवटा सहिब)
शुक्रवार को भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह व सह सचिव मोहन सिंह चौहान की अध्यक्षता में कारगिल युद्ध के अमर शहीद कुलविंदर सिंह के शहीद स्मारक डोईयांवाला (गिरिनगर) में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
कारगिल युद्ध में शहीद हिमाचल के 62 लोगों ने शाहदत दी। जिसमें सिरमौर से भी कई वीर जवानों ने देश के लिए बलिदान दिया।
14 जून 1999 को गांव डोईयांवाला (गिरीनगर) तहसील पांवटा साहिब से 18 गड़वाल राईफल मे तैनात राईफलमैन कुलविंदर सिंह ने तोलोलींग (द्रास) सेक्टर की अग्रिम चौकी पर से दुश्मन से लोहा लेते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। शहीद कुलविंदर सिंह के पिता ज्ञानचंद व गांव के लोगों को अपने सपूत की शहादत पर आज भी गर्व है।
शहीद कुलविंदर के घर में माता-पिता के अलावा उनकी पत्नी मेलो देवी व पुत्र अंकित है।
शहीदी दिवस के उपलक्ष में भूतपूर्व सैनिक संगठन के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह ने स्कूली छात्रों को शहीद कुलविंदर सिंह की गाथा सुनाई तथा देशभक्ति का पाठ पढ़ाया और हमेशा देश की सुरक्षा के लिए तत्पर तथा आगे रहने की सलाह दी। तदोपरांत वीर नारी मेलो देवी को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, सह सचिव मोहन सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष जगत सिंह, पूर्व सचिव सुरेश कुमार, पूर्व मीडिया प्रभारी निरंजन सिंह व कई भूतपूर्व सैनिक तथा कई गणमान्य व्यक्ति, स्थानीय लोग तथा राजकीय उच्च विद्यालय गिरिनगर के छात्र उपस्थित रहे। शहीदी दिवस में शामिल उपस्थित सभी लोगों ने शहिद कुलविंदर सिंह को अपनी पुष्पांजलि अर्पित की।
Recent Comments