न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (पांवटा सहिब)
हिमाचल के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि हिमाचल के मैदानी भाग में रविवार को तेज गर्मी से कुछ राहत की उम्मीद कर सकते हैं।
मौसम विभाग ने रविवार को धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है ।
शनिवार को राजधानी शिमला मैं न्यूनतम तापमान 29.0डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया । वही प्रदेश के सुंदर नगर 39.6 डिग्री सेल्सियस, भुंटर मैं 33.5 डिग्री सेल्सियस, कल्पा में 23 .4 डिग्री सेल्सियस ,धर्मशाला 32. 4 डिग्री सेल्सियस ,
ऊना में 43.4 डिग्री सेल्सियस, नाहन 38.0 डिग्री सेल्सियस ,केलौंग 21.5 डिग्री सेल्सियस,सोलन 36.0 डिग्री सेल्सियस,कांगडा 40.0 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर 40.4 डिग्री सेल्सियस ,हमीरपुर 39.9 डिग्री सेल्सियस , चंबा 36. 8 डिग्री सेल्सियस, डलहौजी 23.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया ।
Recent Comments