न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
वन संपदा की सुरक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश में वन विभाग की वनरक्षक के 123 पदों की भर्ती के लिए चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा पूरी होने के बाद 30 जून को लिखित परीक्षा होगी। यह परीक्षा हर सर्किल के अंतर्गत तय परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
लिखित परीक्षा के लिए विभाग ने परीक्षा केंद्र चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया है। वन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शारीरिक परीक्षा के दौरान पारदर्शिता रखने के लिए वीडियोग्राफी की जा रही है।
अगर किसी अभ्यर्थी को परीक्षा के समय कोई परेशानी आती है तो वह संबंधित वन वृत्त के मुख्य अरण्यपाल अथवा अरण्यपाल के पास शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग मापदंड हैं।
ये है शारीरिक मापदंड
जो आवेदक शारीरिक मापदंड में उत्तीर्ण हो रहे हैं, उन्हें ही शारीरिक दक्षता परीक्षण में भाग लेने की अनुमति दी जा रही है। शारीरिक दक्षता में पुरुषों के लिए मापदंड 100 मीटर की दौड़ 14 सेकेंड और 800 मीटर की दौड़ 2 मिनट 45 सेकेंड में पूरी करनी है।
Recent Comments