न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर (पांवटा साहिब )
रा व मा विद्यालय नघेता की दो हॉकी खिलाड़ी छात्राओं का चयन हॉकी खेल छात्रावास माजरा के लिए किया गया है । नघेता विद्यालय के डी पी ई मनीष टंडन ने बताया कि महिमा चौहान पुत्री नेत्र सिंह और सोनाली पुत्री भीम सिंह का चयन खेल छात्रावास माजरा के लिए हुआ है । ज्ञात रहे कि हॉकी खेल छात्रावास हेतु गत माह राज्य स्तर पर ट्रायल आयोजित किये गए थे ।
इस ट्रायल में नघेता की महिमा व सोनाली ने सभी चयन क्रियाओं में शानदार प्रदर्शन किया । इन छात्रों के चयन से समस्त आंजभोज क्षेत्र में खुशी व आनन्द का माहौल है । नघेता विद्यालय के प्रधानाचार्य दलीप सिंह नेगी ने कहा कि सीमित खेल संसाधनों व खेल मैदान का आभाव होते हुए भी एक दुर्गम इलाके की छात्राओं ने अपनी मेहनत व लगन के बल पर पूरे इलाके व नघेता विद्यालय का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है जो कि सभी क्षेत्रवासियों के लिए गौरव का विषय है ।
इन छात्राओं की यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी । प्रधानाचार्य महोदय ने इन छात्राओं के अभिभावकों व विद्यालय के डी पी ई मनीष टंडन को इस चयन के लिए बधाई दी कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ साथ खेलों का भी विशेष महत्व है व इन दोनों क्षेत्रों में बेहतर तालमेल होने पर ही विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास संभव है । प्रधानाचार्य दलीप सिंह नेगी ने सभी अभिभावकों से आह्वान किया कि आज यदि आप अपने बच्चों को जीवन में सफल बनाना चाहते हैं तो शिक्षा के साथ साथ खेलों के महत्व को भी जाने और अपने बच्चों को खेलों में भाग लेने हेतु प्रेरित करें ।
नघेता विद्यालय के एस एम सी प्रधान प्रदीप शर्मा व नघेता पंचायत के प्रधान सुरेश शर्मा ने इस अवसर पर सभी चयनित छात्राओं को अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी व आशा जताई कि भविष्य में भी नघेता विद्यालय के विद्यार्थी इसी प्रकार अपनी पाठशाला व आंजभोज क्षेत्र का नाम रोशन करते रहेंगे । स्थानीय ग्रामीणों अमरेश शर्मा, मुकेश शर्मा भगत सिंह, पवन, जगत राम शर्मा, तोता राम शर्मा, काका राम शर्मा, अर्जुन, अमित आदि ने इस चयन के लिए नघेता विद्यालय के प्रधानाचार्य दलीप सिंह नेगी, डी पी ई मनीष टंडन, इन छात्रों के अभिभावकों व समस्त विद्यालय स्टाफ को बधाई दी ।
इस अवसर पर नघेता विद्यालय के रामगोपाल शर्मा, कमलेश शर्मा, कमल सिंह, नरेंद्र चौहान, संजय, देवानंद, नम्रता, बलवंत कौर, ईशान शर्मा, रामचंद्र शर्मा, दिनेश शर्मा, सुनीता ,सुरेखा, आशा, रेखा, सतपाल, ईमा, राजेश शर्मा व सूरतो देवी आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।
Recent Comments