Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 13, 2025

पुलिस ने वाहन व खनन अधिनियम के तहत लापरवाह चालकों के 16 चालान किए ।

न्यूज़ पोर्टल्स -सबकी खबर (संगड़ाह)

 

सड़क हादसों को रोकने के लिए चालकों को जागरूक करने की मुहिम भी जारी रखते हुए पुलिस प्रशासन ने वाहन अधिनियम की अवहेलना करने तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों पर संगड़ाह पुलिस द्वारा गत सप्ताह से लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार संगड़ाह पुलिस द्वारा क्षेत्र में बढ़ती वाहन दुर्घटनाओं को देखते हुए न केवल लापरवाह चालकों के चालान किए जा रहे हैं, बल्कि उन्हें जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को सात यात्रियों को लेकर जा रही है एक पिक अप का जहां आरसी नियम तोड़ते के लिए चालान किया गया, वहीं रविवार बाद दोपहर से सोमवार सायं तक 15 अन्य वाहनों के चालान किए गए।

वाहन अधिनियम व माइनिंग एक्ट के तहत हुए उक्त चालान से जहां करीब 7,600 रूपए की जुर्माना राशि वसूली गई, वहीं शराब पीकर ड्राइविंग कर रहे दो चालकों के लाइसेंस रद्द किए जाने अथवा आगामी कार्यवाही के लिए रिपोर्ट संबंधित आरएलए अथवा एसडीम को भेजी गई। विकेंड पर क्षेत्र की ठंडी वादियों में मस्ती करने बिना हेलमेट व ट्रेफिक रुल को ठेंगा दिखाते हुए पंहुचने वाले हरियाणा व अन्य पड़ोसी राज्यों के बाइकर्स पर भी गत सप्ताह से पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दी है। ग्रुप चलने वाले उक्त बाइकर्स के आगे हेलमेट व पूरे संबंधित दस्तावेज वाले दो सवार निकलते हैं, जो पुलिस दिखने पर पीछे वालों को सूचना देते।

इस तरह काला अंब, नाहन व रेणुकाजी थाना क्षेत्र से निकलकर इन मोटरसाइकिल सवारों के झुंड संगड़ाह क्षेत्र में पंहुचते हैं। गौरतलब है कि, गत साढ़े छः वर्षों में उपमंडल संगड़ाह में वाहन हादसों मे 123 लोग जान गवा चुके हैं, जबकि अन्य कईं गंभीर रूप से घायल हुए हैं। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा तथा थाना प्रभारी जीत राम ने बताया कि, क्षेत्र में चालकों को वाहन अधिनियम का पालन करने तथा दुर्घटनाओं से बचाव के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। पुलिस द्वारा शराब पीकर अथवा नशे में गाड़ी चलाने वाले चालकों की एल्कोसेंसर से जांच कर उनके लाइसेंस निलंबित किए जाने के लिए संबंधित लाइसेंसिंग अथॉरिटी को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

Read Previous

त्यूनी में भीषण हादसा..6 लोगों की मौत..खत्म हुआ पूरा परिवार ।

Read Next

संगड़ाह मे एचआरटीसी बुकिंग काउंटर सात माह से बंद लोग परेशान /उपमंडल मुख्यालय पर निगम का एक भी कर्मचारी तैनात नहीं ।

Most Popular

error: Content is protected !!