न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (संगड़ाह)
जिले में पहले भी सामने आ चुका है कौशल विकास भत्ता की लाखो की राशि में गड़बड़ी का मामला आ चुके हैं लेकिन अब उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद एक बैंक द्वारा बिना विड्रोल, ट्रासंफर वोचर अथवा चेक साइन किए पांच हजार की राशि किसी अन्य के खाते में ट्रांसफर किए जाने की शिकायत पूनम देवी नामक महिला द्वारा पुलिस को सौंपी गई।
डीएसपी संगड़ाह को सौंपी गई लिखित शिकायत के साथ पूनम पत्नी राजेश कुमार ने अपनी बैंक पासबुक की छायाप्रति भी दी, जिसमें बिना उसकी मर्जी के ट्रांसफर उक्त राशि की एंट्री की गई है। बयान में उन्होंने कहा कि, बैंक कर्मियों तथा संगड़ाह में मौजूद एक कंप्यूटर शिक्षण संस्थान की मिलीभगत से उनके खाते से उक्त राशि उड़ाई गई।
इसके अलावा पूनम ने बैंक कर्मचारियों पर उसकी पासबुक में की गई हजारों रुपए की एंट्री पर पेंसिल से कट लगाने पर भी आपत्ति व शंका जताई। शिकायतकर्ता के अनुसार कंप्यूटर सेंटर को उसके खाते से ट्रांसफर की गई रकम को लेकर उसने कोई भी विड्रोल अथवा ट्रांसफर वोचर नहीं भरा। उन्होंने कहा कि, गत वर्ष उसके खाते से पांच हजार की कौशल विकास भत्ता राशि निकालने वाले कंप्यूटर संस्थान ने न तो उसके एक्जाम करवाए और न ही कोई डिप्लोमा अथवा सर्टिफिकेट जारी किया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक संगड़ाह के करीब सौ के करीब छात्रों की राशि बैंक द्वारा एक कंप्यूटर संस्थान के खाते में ट्रांसफर किए जाने संबंधी एक मामले की पहले भी तहकीकात की जा रही है। यहां कौशल विकास भत्ते की लाखों की राशि बैंक द्वारा छात्रों को पूछे बिना एक खास खाते में ट्रांसफर की गई।
उधर छात्रा को कंप्यूटर प्रशिक्षण देने वाले संस्थान के संचालक ने बताया कि, पूनम व सौ के करीब अन्य छात्रों द्वारा संस्थान में दाखिला लिए जाने के दौरान उनके खाते में आने वाले कौशल भत्ते की पूरी राशि संस्थान के अकाउंट में ट्रांसफर करने के आवेदन संबंधित बैंक को दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि, पूरी फीस न मिलने से कुछ छात्रों के एक्जाम नही करवाए जा सके। संबंधित राष्ट्रीयकृत बैंक के शाखा आरएस प्रबंधक रमोला ने कहा कि, मामला उनके कार्यकाल से पहले का है। डीएसपी सगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, छात्रा की शिकायत को आगामी कार्यवाही थाना प्रभारी को भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि, संगड़ाह के एक कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों की कौशल भत्ते की राशि संस्थान के संचालकों के अकाउंट में जाने संबंधी एक मामला पहले भी सामने आ चुका है।
Recent Comments