न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर( शिंलाई)
उपमण्डल शिलाई के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कफोटा के खजूरी गांव के लोगों को पेयजल की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। खजूरी में पिछले 17 दिनों से पीने के पानी की सप्लाई बाधित है। जिसकी वजह से दर्जनों घरों के नल सूखे पड़े हैं। बार-बार शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही ना होने पर नाराज गांव की महिलाओं ने आईपीएच विभाग के कार्यालय का घेराव किया और अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
जानकारी के अनुसार गिरीपार क्षेत्र के खजूरी में भीषण गर्मी के इस मौसम में पीने को पानी ना मिले तो जरा सोचिए ऐसे गांव के हाल क्या होंगे। खजूरी गांव के लोग को आजकल ऐसे ही हालात से गुजर रहे हैं।
मंगलवार को खजूरी की महिला बिमला देवी ,मनसो देवी, किरण,सुनीता, रेखा , गुरदई आदि महिला ने बताया कि खजूरी गांव में पीने के पानी की सप्लाई पिछले 17 दिनों से बाधित है और गांव में पेयजल का कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है। ऐसे में लोग पशुओं और परिवार के लिए पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए समस्याओं से जूझ रहे हैं। दूसरी तरफ विभाग 17 दिन बीत जाने पर भी पानी की सप्लाई सुनिश्चित नहीं कर पाया है।
ऐसे में गांव की महिलाओं का गुस्सा फूटना जाहिर सी बात है। लिहाजा पानी की समस्याओं से जूझ रही महिलाओं के सब्र का बांध टूटा और महिलाओं ने का फोटो में आईपीएच विभाग के कार्यालय में अधिकारियों का घेराव किया। परेशान महिलाओं ने विभाग के अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। महिलाओं का आरोप है कि विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उन्हें पिछले 17 दिनों से पेयजल की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है।
उधर, कफोटा आईपीएच विभाग के एसडीओ बुद्धि सिंह ने बताया खजूरी में पाइपलाइन की सप्लाई में दिक्कत होने से पानी बंद रहा। खजूरी गांव की पानी की समस्या को जल्द दूर किया जाएगा।
Recent Comments